सहायक क्रिया
मुख्य क्रिया की सहायता करनेवाली क्रिया को सहायक क्रिया कहते हैं ।
डालना, पड़ना, जाना, लेना, लगना, पड़ना, चाहना, जाना, देना, रहना, होना, लगना, पाना, आना, सकना, उठना, पाना इत्यादि।
उदा.
- मैंने कुत्ते को मार डाला।
- मार - मारना - मुख्य क्रिया
- डाला - डालना - सहायक क्रिया
प्र. निम्नलिखित वाक्यों में से किसी एक वाक्य की सहायक क्रिया पहचानकर उसका मूल रूप लिखिए।
1. टैक्सी एक पतली-सी सड़क पर दौड़ पड़ी ।
2. यहॉं सुबह सुबह बड़ी मात्रा में मछलियां पकड़ी गई ।
3. मैंने खाना खा लिया ।
4. लड़के रेत पर खेलने लगे।
5. मुझे गांव जाना पड़ेगा।
6. गरीब को खाना देना चाहिए ।
7. मैं दसवीं पास कर चूका हूं ।
8. उसे देखकर मन प्रसन्न हो गया ।
9. तुम प्रतिदिन पढ़ई
किया करो ।
10. रेल पटरी पर तेजी से दौड़ पड़ी ।
11. हम टूटी झोपड़ी बनाने में जुट गए ।
12. तूम मोटार कार बेच दो।
13. बादल जोर से बरस रहे है।
14. हम आज गांव नहीं जा पाए ।
15. तूम अभी घर चले जाओ ।
16. वो रातभर रोता रहा ।
17. उसक आवाज मेरे कानों में गूंजने लगा।
18. मैं झूठ नहीं बोल पाया ।
19. रमेश गरीबों को कपड़े बांटता रहा ।
20. बहुत लोग थोड़ा सा धन पाकर इतराने लगे ।
21. मैंने उसे खाना दे दिया ।
22. मैंने उससे किताब ले ली।
23. हेमंत ने उसे पैसे दिए।
24. तूम आज किताब लाना भुल गए।
25. वो आज गांव से लौट आया ।
26. रेश्मा वह कार्य कर सकी ।
27. वह नाली में गिर पड़ा ।
28. बूरा सपना देखकर वह रोने लगा ।
29. उसने मुझे वापस भेज दिया ।
30. सांप देखकर वह चिल्ला उठा ।
31. सीता रात भर रोती रही ।
32. वह अमरीका चला गया।
33. हमारे सैनिकोंने दुश्मनों को भून डाला ।
34. पुलिस चोर को आसानी से पकड़ पाई ।
35. मुझसे बड़ी भूल हो गयी ।