Friday, March 12, 2021

औपचारिक पत्र

       प्रिय विद्यार्थी मित्रांनों तूम्हाला पत्र लेखन सरावासाठी काही पत्र देते आहे. 

           वर्ग - ९ वी / १० वी  

        हिंदी पत्र लेखन सराव


प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, व्यापारियों, ग्राहकों, पुस्तक विक्रेता, सम्पादक आदि को लिखे गए पत्र औपचारिक पत्र कहलाते हैं।


औपचारिक पत्रों को निम्नलिखित वर्गों में विभाजित किया जा सकता हैं-


(1) प्रार्थना-पत्र/आवेदन पत्र (Request Letter)


(अवकाश, सुधार, आवेदन के लिए लिखे गए पत्र आदि)। 


(2) सम्पादकीय पत्र (Editorial Letter)


 (शिकायत, समस्या, सुझाव, अपील और निवेदन के लिए लिखे गए पत्र आदि)


(3) कार्यालयी-पत्र (Official Letter)


(किसी सरकारी अधिकारी, विभाग को लिखे गए पत्र आदि)।


(4) व्यवसायिक-पत्र (Business Letter)


(दुकानदार, प्रकाशक, व्यापारी, कंपनी आदि को लिखे गए पत्र आदि)।


  औपचारिक पत्र / कार्यालयीन पत्र 


                   ५ गुण

प्र. १. आशेम पठाण, परी मंजिल, नेताजी सुभाषचंद्र रोड, पाटील नगर, उमरखेड - ४४५२०६ से नगर निगम अधिकारी, नगर निगम, उमरखेड को आवास में पेयजल की समस्या संबंधी पत्र लिखता है | 


१२ मार्च,२०२१

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी महोदय,

नगर निगम,

उमरखेड - ४४५२०६


विषय : पेयजल की समस्या हल करना |

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान नगर निगम उमरखेड के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले पाटील नगर, में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नलों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।

धन्यवाद।

भवदीय,

आशेम पठाण

परी मंजिल,

नेताजी सुभाषचंद्र रोड,

पाटिल नगर,

उमरखेड - ४४५२०६

ई-मेल - ashem223@gmail.com





प्र. २. विद्यालय में योग-शिक्षा का महत्त्व बताते हुए किसी समाचार-पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए।


१२, मार्च, २०२१

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

दैनिक जागरण,

माहेश्वरी चौक,

उमरखेड - ४४५२०६


विषय- योग-शिक्षा का महत्त्व।

महोदय,

जान-जान की आवाज, जान-जान तक पहुँचाने के लिए प्रसिद्ध आपके पत्र के माध्यम से मैं विद्यालय में योग-शिक्षा के महत्त्व को बताना चाहती हूँ और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना चाहती हूँ।

योग-शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगें। योग शिक्षा उनके स्वास्थय के लिए बहुत अधिक लाभदायक है। योग के माध्यम से वे अपने शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर सकते हैं। योग के जरिए वे अपने तन-मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायता मिलती रहेगी।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने समाचार-पत्र के माध्यम से पाठकों को योग के प्रति जागरूक करे और लोगों को योग-शिक्षा ग्रहण करने के लिए आग्रह करें।

धन्यवाद।

भवदीया,

रोशनी पठाण

पठाण मंजिल,

गांधी रोड,

पाटील नगर,

उमरखेड - ४४५२०६

ई-मेल - roshani@gmail.com



प्र. ३. दीदी या बहन की शादी पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र।

उत्तर :-

१२ मार्च, २०२१

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

जि. प. हायस्कूल,    

विडूळ - ४४५२०६


विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र।


महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10 वीं का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरी बहन की शादी है। जिसकी दिनांक १५/०३/२०२१ और १६/०३/२०२१ निश्चित हुई है, मैं अपने पिता का इकलौता पुत्र हूँ, अतः शादी में बहुत से कार्यों में मेरा होना अति आवश्यक है। इसी कारण मुझे १३/०३/२०२१ से १७/०३/२०२१ तक का अवकाश चाहिए।   

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुँगा।


धन्यवाद।


आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम – रोशनी पठाण

विडूळ - ४४५२०६

कक्षा – १० वीं

रोल नंबर – ५४

दिनांक – १२/०३/२०२१

ई-मेल - roshani@gmail.com